संत कबीर नगर: पंचायत भवनों पर लटक रहा ताला जरूरतमंद परेशान
विधान केसरी समाचार
संत कबीर नगर। जनपद के विकास खंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत नीबा होरिल तरयापार व मुखलिसपुर ,रतनपुर गांव स्थित पंचायत भवन पर आए दिन ताला लटकता रहता है तैनात कर्मचारी कब आते हैं चले जाते हैं किसी को जानकारी नहीं मिलती है। इसकी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से पंचायत भवन पर आए फरियादियों में आक्रोश व्याप्त है । मालूम हो कि नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरया पार व नीबा होरिल मुखलिसपुर और रतनपुर में तैनात पंचायत सहायक का पंचायत भवन पर बैठने का कोई नियत समय न होने से पंचायत भवन पर आए जरूरतमंद पंचायत भवन में ताला लटकता देखकर वापस चले जाते हैं।इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ब्लॉक के अधिकारियों को कई बार देकर भवन पर पंचायत सहायक को बैठने जनता की समस्याओं को दूर करने की मांग किया लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी तरह ग्राम पंचायत भवन मुखलिसपुर व नीबा होरिल और रतनपुर में भी कई कई दिनों तक पंचायत भवन पर ताला लटका रहता है पंचायत सहायक के समय से न बैठने पर ग्रामीणों का समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है। मजबूर होकर उन्हें ब्लॉक तहसील का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जबकि सरकार ने पंचायत भवन पर तमाम तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दे रखे हैं लेकिन वह धूल फांक रहा है। ग्राम निवासी संतोष कुमार, राम भवन मद्धेशिया, केदारनाथ ने बताया कि सरकार ने 14 लाख रुपए की लागत से ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण के लिए पंचायत भवन का निर्माण प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कराया है इसके लिए पंचायत सहायक की भी तैनाती की गई है लेकिन तैनात पंचायत सहायक अधिकांश पंचायत भवनों पर समय से नहीं बैठ रहे हैं हमेशा ताला लटका रहता है। जिससे जनता की समस्याओं का निदान नहीं हो पता है इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में पूछे जाने पर एडीओ पंचायत मोइनुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि पंचायत भवनों पर पंचायत सहायक के न बैठने की जांच की जाएगी मामिला सत्य पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।