संत कबीर नगर: भारत का ये बजट देशवासियों के लिए खुशियों का पैगाम है- विनय कुमार सिंह एम0डी0 केयान डिस्टिलिरिज प्राइवेट लिमिटेड
विधान केसरी समाचार
संत कबीर नगर। केंद्र की मोदी सरकार ने लोककल्याण की दिशा में संपूर्ण देशवासियों के कल्याण में अत्यंत शानदार बजट प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया । इस बजट में खास तौर पर मध्यमवर्गीय परिवारों में रोजगार में लगे वो लोग जो टैक्स देने की कठिनाइयों से चुनौतियों से जूझ रहे थे जिन्हें मकान के किराए से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक में टैक्स का बोझ अतिरिक्त कठिनाई में डालता था,सरकार की गहरी संवेदनशीलता ने इस बजट में एक लाख से बारह लाख तक सालाना पैकेज पर लोगों को कर मुक्त कर उनकी बड़ी मुश्किलों को आसान कर बड़ा कदम उठाया है।
इसी प्रकार अपने देश के किसान जो अन्नदाता हैं जिन्हें किसान क्रेडिट कार्ड से तीन लाख तक कर्ज मिलता रहा उन्हें बजट में पांच लाख रुपए देने का ऐलान किसानों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगा। नारी शिक्षा, तकनीकी, चिकित्सा,स्वास्थ्य के लिए बजट में बड़े मन से समर्पित भाव से सरकार ने लोककल्याण के लिए बड़े फैसले जिसमे गरीब बीमार और जरूरतमंद लोगों की दवाइयां भी सस्ती होंगी साथ ही जनजाति शोषित पीड़ित समाज को विकास की मुख्य धारा में जोड़ कर उन्हें विकास की नई राह दिखाई है सरकार ने जहां वास्तविक तरक्की की नई परिभाषा गढ़ी है वहीं सड़क ,रेलवे को लेकर कई बड़ी योजनाएं बनाने के साथ उसका व्यापक धन मुहैया करना असली विकास के साथ जनसरोकारों के उन्नयन में मील का पत्थर होगा। इस बजट से उद्योगों को तेजी से बढ़ावा मिलेगा साथ ही रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे। कुल मिलाकर सरकार ने बजट को दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ भारत को वैश्विक क्षितिज पर विकास के रोल मॉडल के रूप में स्थापित करने के साथ एक विकसित भारत का बड़ा साहसिक कदम उठाया है। यह बजट ऐसा बूस्टर डोज होगा जिसमें निर्बल, असहाय ,जरूरतमंद लोगों को न केवल सहयोग का बड़ा अवसर मिलेगा बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नए भारत का स्वर्णिम अवसर होगा।