लखनऊ: अखिल भारतीय ब्रम्ह समाज द्वारा रजत जयन्ती समारोह आयोजित

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ । राजधानी में अखिल भारतीय ब्रह्म समाज ने 25 वां बसंत हर्षोल्लास से मनाया । अखिल भारतीय ब्रह्म समाज ने संस्कृति एवं संस्कार की परंपरा को जीवित रखते हुए इस यात्रा को पूर्ण किया है।

राष्ट्रीय सांस्कृतिक विरासत एवं संस्कार संवर्धन के प्रति चैतन्य भाव जागृत करने वाला यह संगठन 02 फरवरी 2025 बसंत पंचमी को रजत जयंती समारोह का आयोजन तुलसी उद्यान, गीता पल्ली, निकट इको गार्डन आलमबाग लखनऊ में किया गया।
इस समारोह में 51 संस्थापक सदस्यों को विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देने वाली 11 विभूतियों को अवध सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.पी. अवस्थी ने किया ओर संचालन संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री देवेंद्र शुक्ल जी ने किया। अपने संबोधन में राष्ट्रीय महामंत्री ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा की 25 वर्ष का समय एक बहुत लंबा समय होता है जिसमें विभिन्न प्रकार के उतार चढ़ाव देखने को मिले इन सब से पार पाते हुए अखिल भारतीय ब्रह्म समाज अपने को गौरवान्वित महसूस करते हुए आज अपना रजत जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मान रहा है हमें इन 25 वर्षों में अपने साथियों सहयोगियों तथा वरिष्टों के योगदान को सर्वोपरि रखना होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी अवस्थी जी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि विगत 25 वर्षों में हमने जिस परिकल्पना की नींव रखी थी वह आज फली भूत हो रही है हमारा उद्देश्य समाज को उन्नति के रास्ते पर आगे ले जाना है अपने सनातन को अच्छा रखना है तथा सभी वर्गों के प्रति सामान्य रखते हुए उत्तरोत्तर विकास करना है कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों लोगों ने सहभाग किया। कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लखनऊ कैंट के पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया, पूर्व विधायक प्रत्याशी अनिल पांडेय सहित बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।