लखनऊः अल्दमपुर में 3 माह से बंद सरकारी नलकूप, पांच हजार से ज्यादा किसान प्रभावित

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब क्षेत्र में स्थित सरकारी नलकूप नंबर 156 पिछले तीन महीनों से खराब पड़ा है। इस नलकूप की खराबी से अल्दमपुर, भवानीपुर, हेमी और भक्तखेड़ा सहित कई गांवों के पांच हजार से अधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं। किसानों को गेहूं और अन्य फसलों की सिंचाई में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए किसानों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपे और तहसील समाधान दिवस में भी मामला उठाया गया। वहीं अब तक कोई अधिकारी नलकूप की जांच के लिए मौके पर नहीं पहुंचा है। यह समस्या धान की पिछली फसल के समय से चली आ रही है, जिससे किसानों में भारी रोष है। जब इस मामले में नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि पुरानी मोटर खराब हो चुकी है वर्तमान में कोई अतिरिक्त मोटर उपलब्ध नहीं है, दो दिनों के भीतर नई मोटर लगवाकर नलकूप को चालू कर दिया जायेगा। वहीं इस समस्या के समाधान से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।