लखनऊः सरकारी क्वार्टर में सिपाही ने किया सुसाइड,बरामदे में लगाई फांसी, 2019 में हुआ था भर्ती

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट बंथरा थाने के सरकारी क्वार्टर में बीते रविवार को एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि मृतक सिपाही एसीपी कृष्णा नगर कार्यालय में तैनात था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस के मुताबिक बिजनौर जिले के नहटौर में रहने वाला 2019 बैच का सिपाही अजय सैनी उम्र 27 की पिछले करीब 10 माह से सरोजनी नगर थाने में तैनाती हुई थी। वहीं वह अपनी पत्नी काजल और करीब ढाई माह की बच्ची के साथ बंथरा थाने के सरकारी क्वार्टर में रहता था। वहीं रविवार को उसकी छुट्टी थी और दोपहर करीब 2 बजे सिपाही अजय सैनी का किसी बात को लेकर पत्नी काजल से विवाद हो गया और नाराज अजय ने पत्नी को कमरे के अंदर बंद कर दिया और बरामदे में लगे पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे लटक गया। काजल ने कमरे की खिड़की से उसे लटका देखा तो खिड़की का शीशा तोड़ा और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर पास में ही रहने वाली बंथरा थाने में तैनात एक महिला सिपाही अजय के क्वार्टर का मेन गेट खोलकर अंदर पहुंची तो नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। वहीं अजय फर्श पर अचेत पड़ा था और उसके गले में दुपट्टा बंधा था। इसके बाद महिला सिपाही ने कमरे की कुंडी खोली,तब काजल बाहर निकली और बंथरा इंस्पेक्टर को सूचना दी। वहीं बंथरा प्रभारी निरीक्षक राम सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे अजय को लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया, लेकिन घर वाले अपोलो हॉस्पिटल ले गये। जहां कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टरों ने सिपाही अजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं एसीपी कृष्णा नगर सौम्या पांडेय ने के मुताबिक मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जायेगा,शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह से तंग होकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच पड़ताल की जायेगी।