लखनऊः ओवर स्पीड व घुमावदार मोड़ ने ली दो वकीलों की जान

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ हाई कोर्ट के जिन दो वकीलों की तालाब में डूबकर मौत हुईं हैं। बता दें कि उसके पीछे की वजह घुमावदार रोड अंधेरा और कार की तेज रफ्तार हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना हैं कि इस घटना के पीछे जितनी लापरवाही कार चलाने वालों की थी, उससे कहीं ज्यादा नगर-निगम और प्रशासन की हैं। क्योंकि यहां न तो लाइट की व्यवस्था है और न ही अंधेरी मोड पर कोई साइन बोर्ड लगाया गया है। जिसे देखकर लोग सावधान हो जाएं। वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी राम मनोहर के मुताबिक तकरोही जाने के लिए यह शार्टकट रूट है। इसलिए 24 घंटे इधर से वाहन निकलते हैं, जब एक्सीडेंट हुआ हम सो रहे थे,रात में तेज आवाज सुनाई दी,जब बाहर निकले तो कुत्ते भोंक रहे थे,अंधेरा होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया,यहां से देर रात तक अधिकतर वाहन निकलते रहते हैं इसलिए ज्यादा शक भी नहीं हुआ। कहा कि तब लगभग रात के 12 साढ़े 12 बज रहे थे, शनिवार को सुबह नींद खुली तब हादसे की जानकारी हुई।इस हादसे में मृतक दोनों वकीलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।