जानकारी होने के बाद वही घटना स्थल पर डीएम व एसपी पहुचे उसके बाद मृतकों व घायलों की जानकारी ली।
दिनेश पाण्डेय
सोनभद्र। 2 फरवरी को शाम को एक हाइवा नम्बर BR45GB1644 जो राबर्टसगंज से हाथीनाला की तरफ जा रही थी और एक वाहन क्रेटा कार CG15EB 4141 जो हाथीनाला से राबर्टसगंज की तरफ जा रही थी कि ग्राम रानीताली थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र के पास हाइवा उपरोक्त डिवाइडर पार करते हुए विपरीत दिशा में जा रही क्रेटा में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मौके पर एक खड़ी ट्रक नम्बर MP66H2033 एक ट्रक को भी टक्कर लगी क्रेटा में सवार ।
1-रविप्रकाश मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा उम्र करीब 42 वर्ष (मृतक),
2-अथर्व मिश्रा पुत्र रविप्रकाश मिश्रा उम्र करीब 09 वर्ष (मृतक),
3-उषा मिश्रा पत्नी ओमप्रकाश मिश्रा उम्र करीब 60 वर्ष (मृतका),
4-प्रियंका मिश्रा पत्नी रविप्रकाश मिश्रा उम्र 38 वर्ष (घायल),
5-दिव्यांश मिश्रा पुत्र रविप्रकाश मिश्रा उम्र 14 वर्ष (घायल),
6-दुर्गा देवी पत्नी अज्ञात उम्र 45 वर्ष (घायल) समस्त निवासीगण धवलपुर तहसील के पास जिला बलरामपुर छत्तीसगढ,
7.सोनू कादरी उर्फ सनाउल्लाह पुत्र असलम खलीफा निवासी रामानुज नगर बलरामपुर छत्तीसगढ़ उम्र 38 वर्ष (मृतक), सभी क्रेटा वाहन में सवार थे।
8.BR45GB1644 हाइवा चालक दयाशंकर पाल पुत्र छविनाथ निवासी तरावा थाना कछवां जिला मीरजापुर उम्र 45 वर्ष (मृतक),
9.वाहन संख्या MP66H2033 चालक गुड्डु उर्फ उमाशंकर पुत्र बनारसी निवासी मदनपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर उम्र 40 वर्ष (मृतक),
नोट- सभी घायलो को जरिये एम्बुलेन्स जिला चिकित्सालय लोढ़ी राबर्टसगंज सोनभद्र भेजा गया है और सभी 06 मृतको के शव को सीएचसी दुद्धी मर्चरी हाउस दाखिल कराया गया । पारिवारिक जन को सूचना दी गयी वैधानिक कार्यवाही की जी रही है।