सैलरी न मिलने पर गुस्साया टीम बस का ड्राइवर, क्रिकेटरों के किट बैग पर किया कब्जा

0

 

बांग्लादेश प्रीमियर लीग पर संकट गहराता ही जा रहा है. भ्रष्टाचार से लेकर मैच फिक्सिंग के आरोपों में 10 खिलाड़ी और 4 अलग-अलग टीमें नप सकती हैं. बीपीएल 2025 सीजन में हालात ऐसे बन गए हैं कि दरबार राजशाही (Durbar Rajshahi) टीम के खिलाड़ियों को तंख्वाह नहीं मिल पा रही है. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक उच्च अधिकारी ने तंख्वाह ना मिलने की बात को स्वीकार कर लिया है. अब यह पैसों से जुड़ा मामला केवल खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रह गया है. दरअसल एक बस ड्राइवर ने तंग आकर खिलाड़ियों की किट बस में ही बंद कर दी हैं.

क्रिकबज अनुसार बीते रविवार दरबार राजशाही टीम के बस ड्राइवर ने खिलाड़ियों की किट्स को बस में ही बंद कर दिया है. हालत इतनी खराब हो चुकी है कि टीम में खेलने वाले बांग्लादेशी और विदेशी खिलाड़ियों की किट्स के अलावा पर्सनल सामान भी बस में ही बंद है. बस ड्राइवर ने साफ कर दिया है कि जब तक उसे तंख्वाह नहीं मिलती तब तक वो किसी का समान नहीं लौटाएगा. BPL 2025 में दरबार राजशाही का अभियान समाप्त हो चुका है, लेकिन खिलाड़ियों को सामान ना मिल पाने के कारण वो अपने-अपने घर भी नहीं लौट पा रहे हैं.

अभी हाल ही में एक अपडेट सामने आया था कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) भ्रष्टाचार और फिक्सिंग मामले की जांच के लिए एक खास टीम का गठन करेगा, जो इस मामले में एंटी करप्शन यूनिट की सहायता करेगी. बताया गया था कि 8 मैचों की फिक्सिंग मामले में जांच हो सकती है. अब नए अपडेट अनुसार इन सभी 8 मैचों की जांच शुरू हो चुकी है. ये 8 मैच निम्नलिखित हैं:

6 जनवरी: फॉर्च्यून बरिशाल बनाम दरबार राजशाही

7 जनवरी: रंगपुर राइडर्स बनाम ढाका कैपिटल्स

10 जनवरी: ढाका कैपिटल्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स

12 जनवरी: दरबार राजशाही बनाम ढाका कैपिटल्स

13 जनवरी: चटगांव किंग्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स

22 जनवरी: फॉर्च्यून बरिशाल बनाम खुलना टाइगर्स

22 जनवरी: चटगांव किंग्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स

23 जनवरी: दरबार राजशाही बनाम रंगपुर राइडर्स