अमेरिका में एक और प्लेन हादसा, विमान में 100 लोग थे सवार
यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट 1382 के इंजन में रविवार (2 फरवरी) की सुबह टेकऑफ़ से पहले ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरकांटिनेंटल हवाई अड्डे पर आग लग गई. Federal Aviation Administration (FAA) के अनुसार, एयरबस A319 में सवार 104 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य सुरक्षित रूप से उतारे गए. एफएए की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 8:35 के आसपास यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट 1382 के चालक दल ने इंजन में प्रोब्लम की सूचना दी, जिसके बाद टेकऑफ रोक दिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक ह्यूस्टन एयरपोर्ट की ओर से जारी की गई वीडियो में विमान के पंख में आग लगी हुई दिखाई दे रही है. एक फ्लाइट अटेंडेंट को यात्रियों से शांत रहने और अपनी सीटों पर बने रहने का निर्देश देते हुए सुना गया. ह्यूस्टन फायर डिपार्टमेंट ने पुष्टि की कि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है और उन्हें आग बुझाने की जरूरत भी नहीं पड़ी. एफएए ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
यह विमान ह्यूस्टन से न्यूयॉर्क के लागार्डिया हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था. इसके स्थान पर एक अलग विमान 12:30 बजे न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरेगा. यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट 1382 की यह घटना किसी बड़ी दुर्घटना में तब्दील होने से बच गई. बता दें कि इस घटना ने हवाई सुरक्षा के महत्व को फिर से रेखांकित किया है.
अमेरिका में बीते 1 हफ्ते के दौरान 2 बार प्लेन हादसे हो चुके हैं. पहला हादसा वॉशिंगटन DC में जिसमे एक सैन्य हेलिकॉप्टर अमेरिकन एयरलाइन से टकरा गया, जिसमें सभी लोगों की मौत हो गई. हेलिकॉप्टर में जहां 4 लोग मौजूद थे, वहीं दूसरी ओर प्लेन में 64 लोग यात्रा कर रहे थे, जिसमें से 4 क्रू मेंबर थे. वॉशिंगटन हादसे के 2 दिन बाद अमेरिका के अन्य जगह पर एक छोटा प्लेन क्रैश कर गया. प्लेन उड़ान भरने के महज 30 सेकेंड बाद हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई.