दिल्लीवालों से हुआ धोखा-अमित शाह

0

 

गृहमंत्री अमित शाह ने जंगपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं ने न केवल देश को धोखा दिया है बल्कि जनता से झूठे वादे भी किए हैं. शाह ने आरोप लगाया कि हजारों करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले इन नेताओं ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त और कूड़ा मुक्त बनाने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए.

अमित शाह ने मनीष सिसोदिया पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में शराब के ठेके मंदिरों और गुरुद्वारों के पास खोलने का काम किया. शाह ने ये भी कहा कि सिसोदिया वह व्यक्ति हैं जो शराब घोटाले में जेल गए और अब पटपड़गंज छोड़कर जंगपुरा आ गए. उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि सिसोदिया और उनकी पार्टी ने दिल्लीवासियों से धोखा किया है. शाह ने दावा किया कि दिल्ली के लोग अब सच्चाई जान चुके हैं और आगामी चुनाव में इसका हिसाब लेंगे.

गृहमंत्री ने पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार की कई उपलब्धियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने धारा 370 को खत्म किया और अब कश्मीर एक पर्यटन स्थल बन चुका है, जबकि विपक्ष ने इसके बारे में केवल नकारात्मक बयान दिए थे. शाह ने ये भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण मोदी सरकार की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश से आतंकवाद को खत्म करने का वादा किया था और इसे पूरा किया. शाह ने ये याद दिलाया कि पाकिस्तान के उरी और पुलवामा हमलों के बाद मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा में मजबूती दिखाई.

शाह ने भाजपा के संकल्पों को भी सामने रखा. उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. साथ ही शाह ने ये दावा किया कि भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 हटाने का वादा किया था और इसे पूरा किया. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे आगामी चुनावों में बीजेपी के समर्थन में मतदान करें, क्योंकि भाजपा ही है जो अपने वादों को पूरा करती है और देश की सुरक्षा और विकास को प्राथमिकता देती है.