गौरींगज: पूजन अर्चन कर मनाई गयी बसंत पंचमी
विधान केसरी समाचार
गौरींगज/अमेठी। मां सरस्वती के पूजन दिवस बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आपके विद्यालय गुरुकुल ज्ञान एकेडमी,गौरीगंज में सभी बच्चों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया, साथ ही विद्यालय के सभी बच्चों ने प्रसाद प्राप्त कर मां से अपने सुव्यवस्थित ढंग से अध्ययन अध्यापन कार्य को संपन्न करने हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया। मां सरस्वती के पूजन दिवस पर विद्यालय की छात्रा कु अनन्या को मां सरस्वती के रूप में विराजमान कर उनका साक्षात पूजन दर्शन सभी बच्चों द्वारा किया गया।बच्चों ने अपने विद्यालय के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं मां सरस्वती से किया। विद्यालय के प्रबंधक ओपी सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आज मां सरस्वती के पूजन दिवस के दिन से विद्यालय में नए सत्र 2025-26 का प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है, जिसके क्रम में आज विद्यालय में दो नए बच्चों का प्रवेश क्लास नर्सरी में पंजीकृत कर किया गया। अन्य कक्षाओं के प्रवेश वार्षिक परीक्षा होने के उपरांत आगामी 18 मार्च से किए जाएंगे।