अमेठीः चकबंदी प्रक्रिया मे लापरवाही पर कार्यवाही तय-डीएम
विधान केसरी समाचार
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने कल कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में चल रही चकबंदी प्रक्रिया के संबंध में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी से जानकारी ली जिस पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी केलकर सिंह ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जनपद में चकबंदी की प्रक्रिया में 52 गांव शामिल थे जिसमें से अब तक 6 गांव की चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है 4 गांव अभी नए चकबंदी की प्रक्रिया में शामिल हुए हैं इस प्रकार वर्तमान समय में जनपद में 50 गांव में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है जिनमें से 3 गांव में धारा 52 का कार्य 20 फरवरी तक पूर्ण कराते हुए शासन को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि धारा 27 में 2 गांव पूर्ण कर लिए गए हैं इसके साथ ही धारा 8 में 3 गांव, धारा 9 में 2 गांव, धारा 10 में 11 गांव तथा धारा 20 में 2 गांवों में कार्य चल रहा है जिन्हें शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्य निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार करें साथ ही पुराने गांव जो चकबंदी में चल रहे हैं उनको शीघ्र कब्जा परिवर्तन कर चकबंदी की प्रक्रिया को पूर्ण कराएं, किसी भी गांव में चकबंदी प्रक्रिया को रोका न जाए सभी गांवों में चकबंदी की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। बैठक में उन्होंने चकबंदी के तहत लंबित मुकदमों के निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को लंबित वादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार कार्य करते हुए चकबंदी की प्रक्रिया को पूर्ण कराएं इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही ना बरती जाए।