अमेठीः हेपेटाइटिस बी टीकाकरणः अमेठी बना नम्बर वन
विधान केसरी समाचार
अमेठी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि हेपेटाइटिस बी टीकाकरण कार्यक्रम में प्रदेश स्तर से जारी रैंकिंग में जनपद अमेठी को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी की पहल से जनपद अमेठी के सभी चिन्हित्त डिलीवरी प्वाइंट पर 102/108 एवं अन्य माध्यम से कोल्ड बॉक्स में जीरो बर्थ डोज की सभी वैक्सीन पहुंचाकर समस्त शिशुओं का टीकाकरण कराये जाने हेतु समुचित प्रयास किया जा रहा है, जिसका जिलाधिकारी द्वारा नियमित अनुश्रवण किया जाता है। जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सामूहिक प्रयास से जनपद अमेठी को हेपेटाइटिस बी टीकाकरण कार्यक्रम में जनपद अमेठी को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।