बलियाः फांसी लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या
विधान केसरी समाचार
बलिया। जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के बिठुआ गांव में सोमवार को नवविवाहिता ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे के हुक में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी पर लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर फंदे से लटकी विवाहिता के शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया।
बता दें कि बिठुआ गांव निवासी सोनू कुमार पुत्र श्रवण की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व भीमपुरा थाने के धर्मपुर असढ़िया निवासी रामसरीख की पुत्री खुशबू के साथ हुई थी। ससुराल आने के बाद खुशबू कुछ दिनों के बाद मायके चली गई और फिर विदाई होकर ससुराल बिठुआ आ गई। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह खुशबू ने पति समेत अन्य सदस्यों को नाश्ता देने के बाद अपने कमरे में चली गई। जबकि पति बाजार चला गया। करीब एक घंटे के बाद बाजार से पति सोनू घर वापस आया तो देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है। इसके बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर जुट गए और खिड़की से खुशबू को फांसी के फंदे से लटका देख अवाक रह गए। इसकी सूचना पुलिस और मायके वालों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़वाया तथा विवाहिता को पंखे के हुक से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया। विवाहिता ने फांसी क्यों लगाई? इसका पता नहीं चल सका है।