प्रयागराजः इलाहाबाद विश्वविद्यालय दृश्य कला विभाग के छात्रों ने कुंभ में बनायें भव्य सैंडआर्ट एवं सुंदर आकर्षक रंगोली
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। आउटरीच एक्टिविटीज के तौर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग के छात्रों ने कुंभ मेले में आकर्षक रंगोली और सैंड आर्ट का निर्माण किया। यह कार्य सेक्टर 10 में संस्कार भारती और रावतपुरा सरकार के पंडाल में किया गया।
छात्रों ने भू अलंकरण में सामाजिक मुद्दों पर रंगोली बनाई और सैंड आर्ट के माध्यम से अहिल्याबाई होल्कर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। यह कला कार्य इलाहाबाद विश्वविद्यालय दृश्य कला विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सचिन सैनी के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें पायल सिंह, पंकज कुमार, मनु कुमार, शिवम प्रजापति, शिवम, कृष्णांशु, फहद नफीस, सिद्धार्थ सिंह आदि ने अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया। संस्कार भारती के मीडिया प्रभारी रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि यह आयोजन न केवल कला के प्रति उत्साह बढ़ाता है, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी जागरूकता फैलाता है। इन कलाकृतियों की मुक्त कंठ से दर्शक प्रशंसा कर रहे हैं।