उन्नाव: भूमाफिया ललई की धोखाधड़ी के फिर 4 मासूम हुए शिकार, मुकदमा दर्ज 

0

 

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 2017 से अभियान चलाकर भूमाफियाओं के विरुद्ध प्रशासन को निर्देशित कर जिलेवार भूमाफियाओं का चिन्हांकन कर मुकदमे पंजीकृत करवाकर अवैध संपत्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। किंतु उन्नाव में भूमाफिया और प्रशासन की जुगलबंदी ने मुख्यमंत्री योगी के अभियान को चुनावी जुमला बनाकर छोड़ दिया है।

2017 में सरकार द्वारा चिन्हित भूमाफिया के मुकदमे में आरोपी अम्बरीश शुक्ला उर्फ ललई ने अपने गिरोह के साथ सदर तहसील अंतर्गत अंदर नगर पालिका ग्राम गदनखेड़ा में अनुसूचित जाति के रामआसरे खटीक को रामआसरे गुप्ता बताकर शिव देवी,  रानी पत्नी जगदेव, मंशा गुप्ता पत्नी रामबाबू गुप्ता, वंदना पत्नी जगदीप को धोखाधड़ी के साथ 19- 20 लाख में प्लॉट बेच दिए। खरीदारों ने बैनामे के बाद प्लॉट पर बाउंड्री कराई तो अम्बरीश शुक्ला उर्फ ललई व उसके गिरोह के लोगों ने जेसीबी मशीन से तोड़कर बेदखल कर दिया। पीड़ितों ने दर-दर की ठोकरे खाने के बाद पीड़ित वंदना देवी पत्नी जगदीप के पिता कैलाश ने माननीय न्यायालय से गुहार लगाई। माननीय न्यायालय के आदेश पर दिनांक 18.8.24 को धारा 406, 420, 467 में थाना कोतवाली उन्नाव में अम्बरीश शुक्ला उर्फ ललई, अजयवीर यादव,  हरकिशोर यादव, रामआसरे, आदित्य कुमार चैहान, सतीश सुरेंद्र के दामाद,  सुरेंद्र, नन्हक्के के विरुद्ध मुकदमा आख्या संख्या 0569ध्2024 दर्ज किया गया। मुकदमे के 5 माह से अधिक समय गुजरने के बाद भी उक्त मामले में विवेचक द्वारा आरोप पत्र अब तक तय नहीं किए गए हैं।

पीड़ित कैलाश के अनुसार प्लॉट खरीदने के लिए हरिकिशोर के कथनानुसार उन्हीं के साथ प्लॉट देखने गए प्लॉट पर अजयवीर यादव मिले तथा कॉर्नर का प्लॉट 25’55 रकबा 127.78 वर्ग मीटर के प्लाट की कीमत 22 लाख रुपए बताई जो 19 लाख 60 हजार में गुप्ता की जमीन बताकर तय हो गई। प्लॉट की बाजारी मालियत 6 लाख 34 हजार रुपए होने के कारण 6 लाख की चेक संख्या 016260 पंजाब नेशनल बैंक, शाखा इन्देमऊ उन्नाव दे दी। रामआसरे के नाम दर्ज भूमि गाटा संख्या 778 में 84.79 वर्ग मीटर, भूमि गाटा संख्या 779 से 10.55 वर्ग मीटर व गाटा संख्या 780 से 32.34 वर्ग मीटर यानी कुल विक्रीत रकबा 127.78 वर्ग मीटर स्थित गठन खेड़ा अंदर नगर पालिका अंतर्गत तहसील सदर पंजीकृत बैनामा वादी मुकदमा की विवाहिता पुत्री वंदना के नाम कर दिया जो सब रजिस्ट्रार कार्यालय सदर उन्नाव में बही संख्या 01, जिल्द संख्या 16558, पृष्ठ संख्या 285 से 300 के क्रमांक 17354 पर दर्ज है। प्लॉट का बैनामा होने के बाद वादी मुकदमा कैलाश की पुत्री वंदना ने प्लॉट  में वर्णित चैहद्दी के अनुसार बाउंड्री वॉल करवा ली। दिनांक 17.1.24 की शाम करीब 5रू30 पर पीड़ित को जानकारी हुई कि पीड़ित की पुत्री के प्लाट की बाउंड्री अम्बरीश शुक्ला उर्फ ललई, सुरेंद्र के दामाद सतीश, सुरेंद्र पुत्र राम अवतार, नन्हक्के पुत्र बदलू तथा अजयवीर यादव ने जेसीबी मशीन की मदद से पीड़ित की पुत्री के प्लाट की बाउंड्री तोड़कर ढहा दी है। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित की पुत्री में 18.1.24 को थाना कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी लेकिन कार्यवाही नहीं हुई, दर-दर भटकने के बाद माननीय न्यायालय के आदेश पर 18.8.2024 को भूमाफिया अम्बरीश शुक्ला उर्फ ललई व गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया किंतु पुलिस ने 5 माह बीत जाने के बाद भी अब तक आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है।

पीड़िता वंदना के पति जगदीप कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले तो उक्त भूमाफिया दबंगों ने फोन पर मामले को दबाने के लिए धमकियां दी जिसकी ऑडियो और वीडियो दोनों उपलब्ध है। माननीय न्यायालय के आदेश पर मुकदमा लिखे जाने के बाद भूमाफियाओं ने न्यायालय से उल्टा पीड़ितों पर फर्जी मुकदमा लिखने का प्रयास किया जिसे माननीय न्यायालय ने खारिज कर दिया। सत्ता संरक्षित भूमाफिया अम्बरीश शुक्ला उर्फ ललई प्रशासनिक भ्रष्टाचार के सहारे 2017 के सामूहिक भूमाफिया सूची के मुकदमे में 2023 में उन्मूचित होने में सफल रहा लेकिन उसने धोखाधड़ी करना बंद नहीं किया और 2024 में चार मासूमों के साथ अपने गिरोह की मदद से लाखों की ठगी कर ली।

मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर 2017 में चिन्हित भू माफियाओं पर दर्ज मुकदमा आख्या संख्या 0797ध्17 में अम्बरीश शुक्ला उर्फ ललई के 2023 में उन्मोचन में प्रशासन द्वारा ऊपरी अदालत में अभी तक अपील नहीं की गई है ना ही उन्मोचन के बाद चार मासूमों के साथ लाखों की धोखाधड़ी करने वाले भूमाफिया अम्बरीश शुक्ला उर्फ ललई व उसके गिरोह पर दर्ज दिनांक 18.8.24 मु० आ० सं० 0569ध्24 मुकदमे में अब तक कार्यवाही ना होना प्रशासन द्वारा भूमाफियाओं को संरक्षण की ओर इंगित करता है।