बीसलपुर: सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर में हवन यज्ञ एवं रामायण पाठ का आयोजन कर मनाया वसंत पंचमी का पर्व
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वसंत पंचमी का पर्व धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदर इंटर कालेज में प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक विष्णु कुमार गोयल मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वंदना से की गयी। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं वसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों व अन्य वक्ताओं ने कहा कि इस दिन विद्या की देवी सरस्वती का जन्म हुआ था। इसी दिन देवी सरस्वती ने अवतरित होकर अपनी वीणा का मधुर नाद किया था, जिससे संसार के समस्त प्राणियों को वाणी प्राप्त हुई। इस दिन वीर हकीकत ने धर्म की रक्षा करने के लिए अपना बलिदान दिया था। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि हर वर्ष विद्यालय में वसंत पंचमी पर हवन तथा अखण्ड रामायण के पाठ का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, उपप्रधानाचार्य जनार्दन मिश्रा, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र शर्मा, दिनेश पाल, रमेश पाल, भगत सिंह, नीलकमल मिश्र, विनीत अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्निहोत्री, नवेंद्र कुमार, तेज प्रकाश, शरद मिश्रा, अशोक पाण्डेय एवं मोहित रस्तोगी सहित समस्त आचार्य एवं छात्र छात्रांए उपस्थित रहे।