बीसलपुर: स्वयं सेवकों ने गांव में चलाया साक्षरता मिशन, महिलाओं को किया जागरुक
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीसलपुर पीलीभीत की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन का शुभारंभ लक्ष्यगीत के साथ किया गया।
स्व्यं सेवकों ने गांव में डिजिटल साक्षरता हेतु अभियान चलाया। जिसमें सायबर अपराधों से बचने के उपाय बताए तथा ओटीपी किसी भी अनजान व्यक्ति को न देने के लिए जागरूक किया। किसी भी अनजान व्यक्ति के कॉल आने पर व्यक्तिगत जानकारी न देने की हिदायत दी ।बौद्धिक सत्र में कौशल विकास के जयप्रकाश आए उन्होंने हमें कौशल विकास तथा कैरियर डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व स्वयं सेवक रॉबिन गंगवार, सरल कुमार और स्वयं सेवक अभिजीत गंगवार, कपिल गंगवार व अवशेष वर्मा का विशेष योगदान रहा। समस्त कार्यक्रम छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रोहित पटेल के निर्देशन में और राजन कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुए।