बीसलपुर: शिवमंदिर पर लाइट न लगने से भड़के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। गांव खनंका में स्थित शिव मंदिर पर भक्त पूजा अर्चना करने जाते हैं तो लाईट न लगने के कारण मंदिर में अंधेरा छाया रहता हे जिससे भक्टों को पूजा अर्चना करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ नारेवाजी कर प्रदर्शन किया।
गांव खनंका में ठाकुरद्वारा व प्राचीन शिवमंदिर पर जिला पंचायत सदस्य द्वारा लाइट नहीं लगवाई गई जिससे उजाली व गांव के भक्तों को पूज अर्चना करने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। ग्रामीणों ने शिवमंदिर पर पहुंच कर जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में अभिषेक मिश्रा, अतुल सिंह, विकास सिंह, संजय सिंह, दिनेश सिंह, जयवीर सिंह, शिवम सिंह, अभिनव मिश्रा, अमन मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह पुजारी सहित कई ग्रामीध मौजूद रहे।