बीसलपुरः घर के सामने कूड़ा डालने के विरोध में चले लाठी डंडे, दो महिलाएं घायल
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। गांव ढकवारा में घर के सामने कूड़ा डालने का विरोध करने पर चार लोगों ने घर में घुसकर दो महिलाओं को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिलाओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकवारा निवासी गीता देवी पत्नी राम प्रकाश ने कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में कहां है कि बालवीर, नरेश, बबलू, विनोद पुत्र गढ़ मलखान कश्यप के द्वारा उसके घर के सामने कूड़ा डाला जा रहा है। कूड़ा डालने का विरोध किया तभी पांचो लोग घर में घुस गए और उसके साथ मारपीट की। बचाने गई उसकी देवरानी मीना देवी पत्नी नन्हेंलाल को भी पीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।