कन्नौज: समाधान न होने पर होगा धरना – पुष्पेन्द्र सिंह राठौर
विधान केसरी समाचार
तालग्राम /कन्नौज। भाकियू स्वराज ने बैठक कर किया संगठन विस्तार, जिलाध्यक्ष ने तहसील मीडिया प्रभारी के पद की सौंपी जिम्मेदारी। सोमवार को विकासखंड तालग्राम के ग्राम जरामऊ में भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच बैठक की। बैठक में क्षेत्र में बिजली विभाग की अनियमिताओं, भ्रष्टाचारों व बिजली विभाग से संबंधित किसानों की समस्याओं को रखा गया। जिस पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने जल्द संगठन के माध्यम से बिजली विभाग के भ्रष्टाचारों व उससे सम्बन्धित किसानो की समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से शासन के समझ रख कर निस्तारण व कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि ज्ञापन पर शासन द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया तो संगठन किसानों के सम्मान में और भ्रष्टाचार के विरोध में धरना प्रदर्शन भी करेगा। इसी के साथ ग्राम जरामऊ कोटेदार पुत्र पत्रकार प्रमोद कुमार को तहसील मीडिया प्रभारी छिबरामऊ के पद पर मनोनीत कर मनोनयन पत्र दिया एवं माला पहनाकर संगठन में स्वागत किया। उसके बाद मौजूद ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन स्वराज जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाकर प्रमोद कुमार को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अन्नू यादव तहसील अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ जसीम अहमद, नगर अध्यक्ष तालग्राम अहमर हुसैन, नगर प्रभारी गुरसहायगंज विपिन कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष युवा मोर्चा सनुज यादव, नगर उपाध्यक्ष गुरसहायगंज, इकलाख कुरैशी, नगर महासचिव युवा मोर्चा अहद अहमद आदि मौजूद रहे।