सैफनीः रवाना गाँव में दो गुटों में चले जमकर लाठी डंडे, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल 

0

 

विधान केसरी समाचार

सैफनी। सोमवार को थाना क्षेत्र के रवाना गाँव में दो पक्ष रास्ते के विवाद को लेकर आमने सामने आ गए है।इसी बीच आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक राजस्व विभाग की टीम सोमवार को जिलाधिकारी के आदेशानुसार रवाना गाँव में पहुंची थी। तभी रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए।वहीं आरोपियों द्वारा राजस्व विभाग की टीम के साथ भी अभद्रता की गई। इसी बीच काफी देर चले लाठी डंडो में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ सैफनी थाने में तहरीर दी है। तो वहीं राजस्व विभाग की टीम ने भी सरकारी काम में बाधा डालने वाले ग्यारह आरोपियों के खिलाफ नामदर्ज तहरीर दी है।वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।