बाराबंकीः विद्यालय में मनाया गया स्थापना दिवस

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। श्री राम अभिलाष स्मारक इंटर कॉलेज चैरी अलदादपुर में विद्या और ज्ञान की देवी मां शारदे के चित्र पर विद्यालय के प्रबंधक फूलचंद उपाध्याय ने पुष्प अर्पित कर बसंत पंचमी का पर्व एवं विद्यालय का 16 वा स्थापना दिवस तथा वार्षिक उत्सव विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम करके धूमधाम से मनाया गया बच्चों को आशीर्वाद प्रदान हुए कोतवाली रामसनेहीघाट के प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी जी ने कहा कि हम लोग गरीब घर में पैदा हुए थे देवी और लालटेन से पढ़कर सब इंस्पेक्टर बड़ी मेहनत से बन पाया अब तो हर गांव में विद्युत प्रकाश हो गया है पहले पढ़ने के लिए प्रकाश ही नहीं होता था लोग रोड लाइट में पड़कर के अच्छे-अच्छे पदों पर पहुंच गए आप लोग अपना लक्ष्य निर्धारित करके आईएएस आईपीएस पीसीएस बन सकते हैं मैं मां शारदे से कामना करता हूं की अच्छी पढ़ाई करके अपने माता-पिता अपने गुरु और अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन करें कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संचालक एवं शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज कुमार उपाध्याय ने किया इस अवसर पर सुहावल की नायब तहसीलदार रिशु जैन डॉ समीर कुमार गुप्ता पूर्व प्रधान बनी कोडर राकेश वर्मा तेज बहादुर सिंह प्रधान राहुल सिंह रिंकू सिंह प्रधान राजेश यादव कुंवर बृजेंद्र सिंह राधेश्याम तिवारी रामकुमार श्रीवास्तव संजय कुमार मिश्रा आज कई ग्राम प्रधान बीडीसी अभिभावकों के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमाशंकर शुक्ल जी सुनील जी परमानंद तिवारी जी शुभम जी रविंद्र प्रताप सिंह अरुण कुमार वर्मा राघवेंद्र शर्मा रीता यादव मुस्कान पांडे पूजा अनीता साहिब दिव्यांशी शर्मा प्रियांशी शर्मा संतोष जी तथा क्षेत्र समाज की गणमान्य लोग मौजूद थे।