बाराबंकीः धार्मिक अनुष्ठान कर मनाई गई बसंत पंचमी

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। मसौली बसंत पंचमी के अवसर पर कस्बा त्रिलोकपुर मे वर्षो पुराने पीपल के पेड़ के नीचे धार्मिक अनुष्ठान कर विशेष पूजा अर्चना की गयी। आयोजक कमलेश यादव ने बताया कि यह एक वार्षिक परंपरा है, जिसमें बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्राचीन पीपल वृक्ष की पूजा के साथ सुंदरकांड का पाठ किया जाता है। इस वर्ष भी उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में भजन मंडली की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन का विशेष आकर्षण कन्या भोज रहा, जिसमें कन्याओं को भोजन कराया गया। समारोह में प्रमुख रूप से प्रदीप मिश्रा, विनोद वर्मा, गिरिजेश यादव, शंकर लाल गोस्वामी, बाबू लाल यादव, रिकू यादव, संतोष मौर्य, श्रीराम मौर्य, रामलखन मौर्य, आयर्न यादव और सोनू यादव सहित कस्बे के सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। यह आयोजन सामुदायिक एकता और धार्मिक समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण बन गया।