बाराबंकीः नहर में कूद कर प्रोपर्टी डीलर ने दी जान
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। जनपद के बदोसराय इलाके में एक प्रापर्टी डीलर ने नहर में कूद कर जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर फैमिली ग्रुप में पोस्ट किया। जिसमे उसने डिप्रेशन में होने और जान देने की बात कही। वीडियो देख परिजन जब दौड़ते भागते नहर किनारे पहुंचे तो उन्हें वहां युवक की चाभी लगी बाइक और पर्स मिला। जिसमे सुसाइड नोट, 332 रुपए, तीन एटीएम और युवक के पहचान पत्र मौजूद थे। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर में युवक की तलाश कर रही है।
बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के किंतूर निवासी रसूलुद्दीन (28) पुत्र मोईद अहमद 2 फरवरी की शाम से लापता थे। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। व्हाट्सएप पर फैमिली ग्रुप पर भेजे एक वीडियो में रसूलुद्दीन ने डिप्रेशन बढ़ने का जिक्र करते हुए कसरैला जाकर आत्महत्या करने की बात कही। बड़े भाई जावेद के मुताबिक, वीडियो देखने के बाद आनन फानन में परिवार के लोग कसरैला झील पहुंचे। जहां शारदा सहायक नहर के पास कसरैला झील के दक्षिणी छोर पर उनकी चाबी लगी बाइक खड़ी मिली।
मौके से बरामद उनके पर्स में 332 रुपए, तीन बैंक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व पैन कार्ड के साथ एक सुसाइड नोट मिला हैं। जिसमे उन्होंने लिखा ष्मैं डिप्रेशन की वजह से बहुत परेशान हूं, अब जीने का मन नहीं कर रहा है। आप सभी लोग मुझे माफ कर देना और इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। मेरे अपनों से कहने का मन कर रहा है पर किसी से क्या कहूं कुछ समझ नहीं पा रहा हूं। सभी लोग अपना ख्याल रखना और मुझे माफ कर देना।ष्
छह भाई और एक बहन के परिवार में पांचवें नंबर के रसूलुद्दीन अविवाहित थे। चर्चाओं के मुताबिक प्रॉपर्टी का काम करने वाले रसूलुद्दीन आर्थिक वजहों को लेकर डिप्रेशन में चल रहे थे। अपने वीडियो और सुसाइड नोट में भी उन्होंने डिप्रेशन बढ़ने का जिक्र किया है। वही घटना की सूचना मिलते ही बदोसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से नहर में युवक की तलाश में जुट गई।