संत कबीर नगर: थाना धनघटा पुलिस ने दुष्कर्मी युवक को किया गिरफ्तार

0

 

विधान केसरी समाचार

संत कबीर नगर । जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा थाना महुली से संबंधित मु0अ0सं0 25ध्2025 धारा 64ध्333ध्115(2)ध्352ध्351(3) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट के मामले मे वांछित अभियुक्त राजन उर्फ आनन्द भास्कर पुत्र बृजभान निवासी मड़हाजोत थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को धनघटा चैराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 07.01.2025 को वादिनी के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना कारित की गई थी व उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजा गया था । जिसके संबंध में वादिनी द्वारा थाना महुली पर दिनांक 22.01.2025 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था । महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना धनघटा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल में प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र, कां0 सोनू कुमार, कां0 संतोष कुमार यादव ।