लखनऊः युवक का इंस्टाग्राम फेसवुक आइ.डी. हैक कर कालर ने गाली गलौज कर दी अपत्तिजनक पोस्ट करने की धमकी
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को कालर ने फोन पर उसका इंस्टाग्राम एव फेसवुक आइ.डी. हैक करने की बात कह गाली गलौज करने के साथ पैसे की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी आईं डी से अपत्तिजनक पोस्ट करके उसे जेल भेजवाने की धमकी दी है। जिसके चलते पीड़ित ने अपने किसी परिचित पर आशंका जता स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित औरगांबाद खालसा निवासी अजहर अली पुत्र असगर अली के अनुसार उसे शक है कि उसके किसी परिचित ने उसका इंस्टाग्राम आई.डी. एव फेसवुक आइ.डी. हैक कर लिया है और पैसे की मांग करने के साथ उसकी आई.डी. से अपत्तिजनक पोस्ट करके उसे जेल भेजवा की धमकी देने के साथ फोन पर गली-गलौज कर मानसिक रुप से प्रताडित कर रहा है । जिसके चलते पीड़ित ने स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर गाली-गलौज धमकी सहित आईटी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।