लखनऊः लोकबंधु राज नारायण इंटर कॉलेज में बसन्त पंचमी पर रामचरित्र पाठ एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। चिनहट स्थित उत्तर धोना में लोक बंधु राज नारायण इंटर कॉलेज जगन्नाथ पुरम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर विद्यालय प्रागंण में अखण्ड रामचरित्र मानस का शुभारंभ प्रातः 09ः00 बजे से हुई। दूसरे दिन अखण्ड रामचरित्र मानस का समापन  03 फरवरी दिन सोमवार को कॉलेज प्रबंधन और बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से पूजन-हवन कराया गया । मां सरस्वती से विद्या और सद्बुद्धि का आशीर्वाद लेकर बच्चों ने आये हुए सभी मेहमानो तथा , छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों  में प्रसाद को वितरित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों को जागरूक करने के लिए बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से 1090 की तरफ से एडवोकेट हाई कोर्ट पल्लवी बरगोंहाई  ने बच्चों को लैंगिक  समानता के प्रति बच्चों को जागरुक करते हुए बहुत सी महत्वपूर्ण बातों को बताया । साथ  ही सेल्फ डिफेंस को लेकर मास्टर ट्रेनर परवीन अख्तर  ने बच्चों को सेल्फ डिफेन्स के बारे में बेहतर तकनीक सिखाई। एडवोकेट ज्योति सिंह ने महिला सुरक्षा के बारे में बच्चों को जागरूक किया।  राजेन्द्र तिवारी ने साइबर क्राइम के बारे में बच्चों को बताया। कॉलेज के छात्र और छात्र इस अवसर पर उपस्थित होकर महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जागरूक होने के साथ-साथ जागरूक करने का भी संकल्प लिया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रबन्धक  शिव कुमार सिंह ने बच्चों की फिटनेस के लिये स्वाती मिश्रा  व सेल्फ डिफेन्स के लिये ताई कान्डों ट्रेनर  इन्दू प्रकाश को जिम्मेदारी प्रदान किया। पूर्व प्रधान उत्तर धौना संदीप सिंह रिंकू सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज सेवी सतीश मिश्रा , अमरेन्द्र प्रताप सिंह (टिंकू), एस.पी.सिंह.जनरल मेनेजर हाण्डा, एन.के .मोना प्रधानाचार्य मोहिनी सिंह, मो0 सलीम, राजीव यादव, आनन्द यादव, राहुल वर्मा, अनूप सिंह, अरून कुमार यादव सभी का सहयोग रहा। इस अवसर पर कॉलेज परिवार  बच्चें, अभिभावक उपस्थिति कार्यक्रम को सफल बनाया ।