लखनऊ: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में मनाया गया बसंत पंचमी का उत्सव
विधान केसरी समाचार
लखनऊ । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में प्राचार्य श्री संजीव अग्रवाल जी की मार्गदर्शन में वसंत पंचमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया । जहां प्राचार्य एवं उपप्राचार्या श्रीमती संगीता सक्सेना जी ने प्रधानाध्यापक श्री अरूणेश वैश्य एवं विभिन्न शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों की उपस्थित में ज्ञान की देवी मां शारदे का श्रृंगार एवं स्तुति पूजा अर्चना कर सभी के मंगल कामना हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य आकर्षण का केंद्र रही प्रथम पाली प्राथमिक संभाग की कक्षा 1 की छात्रा तेजस्विनी जिन्होंने मां सरस्वती की वेशभूषा में सभी को अपना आशीष प्रदान किया ।