5 फरवरी को संगम में स्नान करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (5 फरवरी, 2025) को प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर सकते हैं. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पीएम मोदी की प्रयागराज यात्रा दिल्ली विधानसभा चुनाव के दिन होगी. ऐसे में उनका प्रयागराज पहुंचने के बाद कैसा शेड्यूल होगा, जान लेते हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह 11 बजे से 11:30 बजे के बीच संगम में स्नान करेंगे. आइये जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल:
- 10:05 बजे – प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- 10:10 बजे – वे प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड जाएंगे.
- 10:45 बजे – प्रधानमंत्री अरैल घाट पहुंचेंगे.
- 10:50 बजे – अरैल घाट से वे महाकुंभ पहुंचने के लिए नाव से जाएंगे.
- 11:00 – 11:30 बजे – प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम महाकुंभ मेले के लिए आरक्षित है.
- 11:45 बजे – वे नाव से अरैल घाट लौटेंगे फिर डीपीएस हेलीपैड पर वापस जाएंगे और प्रयागराज हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे.
- 12:30 बजे – प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के विमान से प्रयागराज से प्रस्थान करेंगे.
कितने लोगों और किसने पवित्र डुबकी लगाई?
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को 23वां दिन है और यह 26 फरवरी तक जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 37 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है. महाकुंभ में स्नान के लिए कई बड़ी हस्तियां भी पहुंची थी, जिसमें से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं.
मौनी अमावस्या पर मची थी भगदड़
मौनी अमावस्या (29 जनवरी, 2025) को महाकुंभ में बड़ी भगदड़ मच गई थी, जिसको लेकर जमकर राजनीतिक आरोप और प्रत्यारोप जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, भगदड़ में 90 लोग घायल हुए थे, जिसमें से 30 की मौत हो गई थी.