खौफनाक हादसा: दो ट्रकों के भिड़ने से लगी आग, 3 लोग जिंदा जले

0

 

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जिले में दो ट्रकों की आमने-सामने में भिड़ंत हो गई है। इस भिड़ंत के बाद आग लग गई जिस कारण तीन लोग जिंदा जल गए हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दिल को दहला देने वाली ये घटना सोमवार की रात हमीरपुर में कानपुर-सागर राजमार्ग पर छिरका गांव के करीब हुई है। आइए जानते हैं इस हादसे के बारे में सबकुछ।

पुलिस ने मंगलवार को इस हादसे के बारे में पूरी जानकारी साझा की है। पुलिस के मुताबिक, ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए हैं। वहीं, हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि हादसे की घटना हमीरपुर के छिरका गांव के निकट हुई। दरअसल, कबरई से गिट्टी लेकर जा रहा एक ट्रक कानपुर-सागर राजमार्ग पर, सामने से आ रहे अन्य ट्रक से टकरा गया।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में टक्कर के कारण दोनों ट्रक में आग लग गई थी। इस आग की चपेट में आकर तीन लोग वहीं जिंदा जल गए। इसके अलावा 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, इस खौफनाक हादसे में घायल लोगों को मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।