Sonebhadra: अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 सहकार से समृद्धि योजना को सफल बनाने हेतु डीएम ने की बैठक।

0

सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर सहकारिता आंदोलन में जन भागीदारी बढ़ाते हुए किसानों को लाभ पहुचाये।

दिनेश पाण्डेय

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेक्ट सभागार में 03 फरवरी,2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 सहकार से समृद्धि योजना को सफल बनाने के लिए बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष-2025 सहकार से समृद्धि, सहकारिता आन्दोलन को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ कर मजबूत करने के उद्देश्य से सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा दिशा निर्देशों के अनुरूप जिला स्तरीय डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव कमेटी की निगरानी की जानी है। डीसीडीसी की बैठक में सभी संबंधित विभागों ने अपनी अपनी वर्ष भर की कार्य योजनाएं अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान को आपरेटिव ने बताया कि इसके कार्यान्वयन के क्रम में सहकारिता विभाग की एक समिति एवं मत्स्य विभाग की दो समितियां का गठन जनवरी माह तक कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य नई समितियां का गठन व भूमि और अन्य कार्यों को करने के लिए सम्बन्धित विभाग द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए थीम को पूरा करने एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने इस योजना से जुड़े सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किये कि डीसीडीसी एवं अर्न्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के सफल बनाने के लिए सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आई0वाई0सी0,2025 के 01 जनवरी से 31 दिसम्बर,2025 तक रूपरेखा तैयार कर, चलाये जा रहे सहकारिता आंदोलन में जन भागीदारी बढ़ाते हुए किसानों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करेंगें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) राहित यादव, सहायक आयुक्त सहायक निबन्धक सहकारिता देवेन्द्र कुमार, डीडीएम नाबार्ड, सहायक निदेशक मत्स्य सोनभद्र, जिला सहकारी बैंक के सचिव/महाप्रबन्धक सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।