जायस: प्रधान का प्रयास, ब्लॉक प्रमुख का श्रेय, जनता का विकास
विधान केसरी समाचार
जायस/अमेठी। न्यू भारत डिजिटल इंडिया सरकार के सपने को साकार करने मे कोई कसर नही छोड रहे ब्लाक प्रमुख तिलोई कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना भइया वैसे तो तिलोई क्षेत्र के अन्तर्गत जनता के हितैसी बने रहते है ब्लाक प्रमुख, तिलोई लेकिन आपको बताते चले कि सरकार कि सुबिधाओ से न रहे कोई वाचिंत इसी कडी को लेकर तिलोई ब्लॉक के बेलवा हसंनपुर जहा के वर्तमान ग्राम प्रधान नीलू सिह है। देखा जाये तो इससे पहले सरकार की हर योजना मे जिम्मेदार व विभागीय लोग सरकारी योजनाओं मे चूना लगाते चले आ रहे थे, लेकिन इस पचंवर्षीय मे इस ग्राम सभा की जिम्मेदारी नीलू सिह ने सम्भाली ग्राम सभा कि जनता ने बेहतर निर्णय लेते हुये नीलू सिह को ग्राम प्रधान जैसी बडी जिम्मेदारी दे डाली है। वही बात करे नीलू सिह कि तो ग्राम सभा की जनता के हितैसी के रूम मे अपने ग्राम सभा के लिये सरकारी योजनाओ का लाभ सरकार से लेने मे जरा भी परहेज भी नही करते है। ग्राम सभा मे सदियों से रूकी हुयी विकास की गति को तेजी से बढाते हुये ग्राम सभा की जनता के मसीहा बनते चले गये व अपने ग्राम सभा मे विकास की गंगा दौडा दी है। इसी विकास के तेजी मे ग्राम प्रधान नीलू सिह ने बेलवा ग्राम सभा की जनता के लिये कई सरकारी योजनाओं का तोफा दिया। जैसे पचांयत भवन निर्माण,आरोग्य मन्दिर केन्द्र,गांव मे इन्टर लॉकिग,सडके पानी की व्यवस्था,खम्भो मे लाईट आदि हर तरह की सरकारी सुविधा चन्द दिनो के अन्दर ग्राम सभा मे विकास की लहर दौडा दी है वही ग्राम प्रधान नीलू सिंह कहना है कि हमारा ग्राम सभा विकास के नाम पर तिलोई ब्लाक मे सबसे पीछे रहा है। क्यो रहा ये तो मुझे नही पता है लेकिन चार साल के कार्यकाल मे हमने तीस साल जैसा विकास का कार्य किया है। जो कागजो पर ही नही जमी पर भी दिखायी पड रहा है ग्राम सभा की जनता को पहली प्रथमिक्ता देना मेरा परम कर्तव्य है। नीलू सिंह ने कहा कि बेलवा ग्राम सभा के इस विकास के पीछे देखा जाये तो हमारे बडे भइया ब्लॉक प्रमुख तिलोई कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना भइया पर श्रेय जाता है।