शुकुलबाजारः ई- रिक्शा ने मारी टक्कर, वृद्ध की हुई मौत
विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे लदई तिवारी मजरे बूबूपुर निवासी सालिकराम पुत्र माता प्रसाद उम्र लगभग 65 वर्ष बीते शनिवार को किसी काम से बाजार आए हुए थे बाजार से घर जाते समय पाली रोड स्थित गायत्री मंदिर के पास पाली की तरफ से एसीसी सीमेंट के पेंटिंग का कार्य कर वापस आ रहे ई लोडर रिक्शा ने वृद्ध की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही गिरकर घायल हो गया टक्कर लगने के बाद अज्ञात ई रिक्शा मौके से भाग निकला ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने वृद्धशालिक राम की हालत को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई ।मृतक के पुत्र संदीप ने अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ सूचना देकर इलाज कराने चले गए है इस संबंध में थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी मृतक के पुत्र संदीप से बात हुई है तहरीर लेकर अज्ञात ई-रिक्शा के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जाएगा अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।