जायस: कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप का हुआ आयोजन

0

विधान केसरी समाचार

जायस/अमेठी। नगर पालिका परिषद जायस में आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के तहत कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री रविंद्र मोहन जी एवं जनपद अमेठी के डीपीएम श्री सूर्य प्रताप जी विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यशाला के दौरान नगर पालिका परिषद के सभी सफाई नायक, सफाई कर्मचारी एवं सहायकों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत लागू की गई नई टूलकिट के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने स्वच्छता से संबंधित नई गाइडलाइंस,मूल्यांकन प्रक्रिया, रेटिंग सिस्टम, और नागरिक सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला। स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरे के पृथक्करण, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, कचरा निस्तारण प्रबंधन, और नागरिकों की भागीदारी को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही, उपस्थित कर्मचारियों को सूचना प्रौद्योगिकी (प्ज्) आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम और फीडबैक मैकेनिज्म के बारे में भी जागरूक किया गया, जिससे नगर पालिका की रैंकिंग को बेहतर किया जा सके। अधिशासी अधिकारी श्री रविंद्र मोहन जी ने अपने संबोधन में सभी कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को सफल बनाने के लिए टीम वर्क और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका का लक्ष्य न केवल स्वच्छता रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन करना है, बल्कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना भी है जनपद अमेठी के डीपीएम श्री सूर्य प्रताप जी ने स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए कचरे के प्रकार एवं विभिन्न प्रकार के डस्टबिनों के महत्व को भी रेखांकित किया। वर्कशॉप में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुना और अपनी जिम्मेदारियों को प्रभावी रूप से निभाने की प्रतिबद्धता जताई। नगर पालिका परिषद, जायस ने इस कार्यशाला के माध्यम से स्वच्छता अभियान को नई दिशा देने की पहल की, जिससे नगर को एक स्वच्छ, स्वस्थ और हरित शहर बनाया जा सके।