अमेठीः किसानों से गेहूं खरीद के लिए जिले में बनाए जाएंगे 65 क्रय केंद्र

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। किसानों को उनकी उपज का सही कीमत दिलाने के लिए जिले में 65 क्रय केंद्र बनाए जाएंगे। इन क्रय केंद्रों पर एक मार्च से गेहूं की खरीद शुरू होगी। किसानों से सरकार द्वारा जारी न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद होगी। लक्ष्य पूरा करने के लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जगह-जगह प्रचार प्रसार के लिए बैनर लगाए जा रहे हैं। जिससे किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की बिक्री कर सकें। धान खरीद समाप्त होने के साथ ही एक मार्च से शुरू होने वाले गेहूं खरीद की तैयारी तेज हो गई है। एक मार्च से गेहूं की खरीद शुरू होगी। किसानों को जागरूक करने के लिए तहसीलों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर बैनर लगाकर किसानों को सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर ही अपनी उपज बेचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिससे उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाया जा सके। सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचने से किसानों को काफी फायदा होगा। उन्हें अपनी फसल को औने-पौने दाम पर नहीं बेचना पड़ेगा। इसके लिए पांच एजेंसियों के 65 केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। इसके साथ ही भारतीय खाद्य निगम भी गेहूं खरीद के लिए केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया कर रहा है।

इन खरीद एजेंसियों के बने केंद्र

पीसीयू -15
यूपीएसएस – 09
पीसीएफ – 12
मंडी परिषद – 02
खाद्य विभाग – 27

शुरू किया गया प्रचार प्रसार

एक मार्च से गेहूं खरीद शुरू की जाएगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल की दर से किसानों से गेहूं खरीदा जाएगा। इसके लिए प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहाकि सरकार की ओर से निर्धारित समर्थन मूल्य पाने के लिए किसान अपना पंजीकरण करा लें, जिससे कि शासन की मंशा के अनुरूप उन्हें लाभ दिलाया जा सके।
राजेश्वर प्रताप सिंह, डिप्टी आरएमओ, अमेठी