अमेठीः टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित
विधान केसरी समाचार
अमेठी। आज के समय में रोजगार की समस्या से युवा पीढ़ी परेशान हैं, जिसके निदान के लिए आवश्यक है कि युवा पीढ़ी में तकनीकी ज्ञान अवश्य हो। उत्तर प्रदेश सरकार की इसी पहल के अन्तर्गत स्पर्श आईटीआई सकरा रामनगर कल्याणपुर में टैबलेट वितरण कार्यक्रम किया गया! अपने उदबोधन में पवनदूवे ने कहा कि तकनीकी शिक्षा स्वरोजगार एवं सेवायोजन का अधिक अवसर प्रदान करती है! टैबलेट पाकर प्रशिक्षुओं के चेहरे खिल गए! टैबलेट वितरण कार्यक्रम में प्रबंधक अंजनी दूवे, समाज सेवी पवनदूवे विद्यालय के शिक्षक गण बलराम मौर्य, दिवाकर तिवारी,, रामसुंदर, मन्साराम, संजीव यादव, माधुरी सिंह, इन्द्रावती, राजकुमार, राकेश यादव, महेंद्र कुमार, मनोज आदि उपस्थित रहे।