अमेठीः आशा संगिनी और एएनएम की हुई समीक्षा बैठक
विधान केसरी समाचार
अमेठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संग्रामपुर में मंगलवार को शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आशा संगिनी और एएनएम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले से आई टीम को आशा संगिनी और आशाओं ने गर्भवती महिलाओं की जांच से लेकर अस्पताल में प्रसव के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने समय पर 102 एंबुलेंस सेवा उपलब्ध न होने, अस्पताल पहुंचने पर स्टाफ नर्स और डॉक्टर की अनुपस्थिति जैसी समस्याओं को प्रमुख रूप से उजागर किया। इस पर टीम ने आशा संगिनी और आशाओं को गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण करने, निर्धारित चार जांच सुनिश्चित करने और प्रसव की उचित तैयारी करने के निर्देश दिए। साथ ही, नवजात शिशु की एचबीएनसी (गृह आधारित नवजात देखभाल) को सुनिश्चित करने और उपकेंद्रों पर एएनएम को प्रसव में सहायता देने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में आशा संगिनी कमलेश सिंह, संगीता सिंह, सुमन सिंह, सीमा सिंह तथा आशा कार्यकर्ताओं में मालती यादव, शोभा शर्मा, कुसुम लता वर्मा, फूलकली मौर्या सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।