अमेठीः दो पक्षों में हुई मारपीट ,पांच घायल 

0

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। मधुपुर खदरी में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में एक पक्ष से तीन तो वही दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने संग्रामपुर सीएचसी पहुंचकर इलाज कराते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुपुर खदरी में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार दोपहर राजेंद्र कुमार व रामधन के परिवार के बीच मारपीट हो गई। घटना में एक पक्ष से राजेंद्र कुमार व उनकी पत्नी पूजा और मां रामपति घायल हो गई। वहीं दूसरे पक्ष से शिव कुमारी पत्नी रामधन व रीता देवी पत्नी लालजी घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को संग्रामपुर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से इलाज के बाद दोनों पक्षों ने संग्रामपुर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई।