अमेठीः तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन
विधान केसरी समाचार
अमेठी। तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य समापन रणवीर रणंजय कालेज में हुआ। आज की प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग 10000 मी की दौड़ में सूबेदार ने प्रथम एवं राहुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद पुरुष वर्ग में राजन मिश्रा ने प्रथम स्थान, अवनीश ने दूसरा और प्रिंस गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग भाला फेंक प्रतियोगिता में अनुज पटेल ने प्रथम स्थान, सरोजिनी द्वितीय स्थान और प्रिंस गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग चक्का फेंक में अमित कुमार ने प्रथम, अभय सिंह द्वितीय और अंकित कनौजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 10000 मी दौड़ महिला वर्ग में कंचन यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद प्रतियोगिता महिला वर्ग में रितिक शुक्ला ने प्रथम, दीक्षा मिश्रा ने द्वितीय और काजल तृतीय स्थान प्राप्त किया । लंबी कूद महिला वर्ग में ललिता यादव ने प्रथम एवं दीक्षा मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग चक्का फेक में जानवी सिंह ने प्रथम ,अनुष्का मौर्य ने द्वितीय स्थान और कंचन मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।समापन में सभी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को प्रमाण पत्र एंव शील्ड देकर प्राचार्य ओ पी त्रिपाठी, डा उमेश सिंह ,डा दुष्यन्त प्रताप सिंह ,प्रो लाजो पांडेय आदि ने सम्मानित किया।आभार प्रदर्शन प्राध्यापक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक शशि शेखर सिंह ने की।