बलियाः कुंभ हादसाः मृतकों के आंकड़ों की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना
विधान केसरी समाचार
बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मंगलवार की दोपहर एक बजे प्रयागराज कुंभ मेले में बीते 29 जनवरी मौनी अमावस्या के दिन हुई दुर्घटना में मृत व्यक्तियों का सही आंकड़ा देने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि आज कुंभ मेले के पार्किंग में बहुत सी गाड़ियां ऐसी खड़ी है जिसका कोई मालिकाना हक जताने के लिए अभी तक नहीं गया है और सरकार अपने आंकड़े में केवल 30 लोगों की मृतक के रूप में सूची उपलब्ध करा रही है जो घोर निंदनीय है। मैं राज्यपाल से यह मांग करता हूं कि कुंभ मेले की एसआईटी से जांच करा कर कुंभ मेले में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करें। पत्रक देने में प्रमुख रूप से सत्य प्रकाश मुन्ना उपाध्याय, पुनीत पाठक, अनुपमा सिंह, संतोष चैबे, महाप्रसाद चैबे, सिद्धनाथ तिवारी, जैनेंद्र पांडेय मिन्टू, ओमप्रकाश तिवारी, उषा सिंह व सागर सिंह।