प्रयागराजः महाकुम्भ परिवार मित्र स्वजन का संगम है-डॉक्टर रश्मि शुक्ला

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। कुंम्भ मेेला क्षेत्र के सेक्टर 8 शेष मार्ग में सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान का शिविर लगा है।यहाँ पर परिवार ,स्वजन,मित्र,पड़ोसी साथ सबके परिजन सभी स्नार्थीका स्वागत हो रहा है शिविर पर संध्याकालीन संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है सबको प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जा रहा है सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष डॉ रश्मि शुक्ला ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है हमने 2025 का महाकुंभ भ्रमण कर रहे हैं आनंद ले रहे हैं। माघ पर्व में स्नान कर रहे हैं यहाँ पर भंडारे का आयोजन हो रहा है।यह सब गंगा मैया की कृपा तीर्थराज प्रयाग की कृपा है।शिविर का उद्घाटन कविता प्रशासिका सुभाष अकैडमी फर्रुखाबाद रोड छिपरामऊ कन्नौज से पधारीं मुख्य अतिथि ने संबोधन में कहा हम घर से आने में मैं बहुत उलझन में थी सोचा जाऊँ की ना जाऊँ परंतु जब मन बना लिया तो मैं आ गई।सामाजसेवी सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने प्रेरित किया हिम्मत बधाई और मैंने दिव्य स्नान करके गंगा माँ का आशीर्वाद लिया साथ में मेरे परिवार ने स्नान किया। यह दिव्य कुंभ भव्य कुंभ है। राजेश,रजनी,ज्योति,अनीश,रचित,सत्यम इत्यादि ने महाकुंभ के आयोजन की सराहना की इस अवसर पर डॉक्टर रश्मि शुक्ला सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान की वर्तमान अध्यक्ष ने कहा आप सब पवित्र शिविर में पधारें हमारा सौभाग्य है।आप सभी तब तक चााहे शिविर में विश्राम कीजिए और संगम घाट स्नान कर आत्मा को तृप्त कीजिए।आपको सनाातन मेला आकर यहाँ महसूस हुआ होगा अमृत बरस रहा है।मैं यहाँ कुंम्भ में अनवरत कपड़े के बने झोले,साबुन,मंजन,दातुन एक थाली एक थैला का वितरण कर रही हूँ।मेले से संबंधित मानव हित में जागरूकता कर रही हूँ जैसे यातायात के नियमों का पालन करना,एक जगह भीड़ न करें आप सब भक्त के सहयोग से ही यह दिव्य कुंभ भव्य कुंभ बन गया है।मेले में सहयोग करें जो आपको निर्देश दिए जा रहे है उनका पालन करेंविकास,मेघा,वंदना,सोनिया,निरजा,विनता,विजेंद्र,ममता,उमेश,चंदा,आश्विक,सोनम रचना, अर्चना, श्रुति,शरण्या, एकता जया,नीलू,आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। गुप्त नवरात्रि चल रही है शिविर में देवी गीत भजन इत्यादि कार्यक्रम हो रहे हैं धन्यवाद ज्ञापन ममता ने दिया।