प्रतापगढः महाकुम्भ में आयुर्वेद चिकित्सालय में कैंसर जागरूकता संगोष्ठी
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़/प्रयागराज। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन सेक्टर 6 स्थित आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित आयुर्वेद चिकित्सालय में किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.मनोज कुमार सिंह ने कहा कि डबल्यूएचओ के मुताबिक भारत में कैंसर सबसे तेजी से बढ़ने वाली बीमारी है। कैंसर का मुख्य कारण हमारी बदली हुई जीवनशैली है। बदलती जीवनशैली के कारण अब कैंसर का असर जवान से लेकर बूढ़े तक पर पड़ता दिखाई दे रहा है। इस बीच कैंसर को लाइलाज बीमारी के रूप में देखने की दृष्टि से कई लोगों के मन में इस बीमारी को लेकर डर है। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान या तम्बाकू का सेवन न करें, मोटापे से बचें, स्वस्थ आहार लें और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों से बचें, शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के लिए नियमित व्यायाम करें,शराब का सेवन सीमित करें, नियमित रूप से कैंसर की जांच करवाएं।
डा. अवनीश पाण्डेय ने औषधीय पौधे जैसे- शतावरी, अश्वगंधा, परिजात, गोकर्ण, कालमेघ , तुलसी, जैविक हल्दी, सदाबहार, गुग्गुलु, पुनर्नवा, सहजन में एंटी कैंसरस प्रॉपर्टी के बारे में बताया और लोगों से अपने घरों में इन पौधों को लगाने का आवाहन किया। इस अवसर पर डा. राजेंद्र कुमार, डा अवनीश पाण्डेय, डा. एच के मिश्र, डा. आशीष कुमार मौर्य, गिरीश पाण्डेय, डा. विमलेश मिश्रा, संजय पाण्डेय, मुक्तेश मोहन शुक्ल, केशव, शिव कुमार मौजूद रहे।