प्रतापगढः पेड़ों की कटान पर आरोपी पर बत्तीस हजार का ठोंका गया जुर्माना
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। हरे पेड़ों की कटान पर वन प्रभाग ने शिकंजा कसते हुए ठेकेदार पर बत्तीस हजार रूपये जुर्माना ठोंका है। लालगंज क्षेत्र के रायपुर भटनी के पास इन दिनों हरे पेड़ो की कटान जोरो पर आ पहुंची है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिले के डीएफओ से की। डीएफओ ने मातहतों को शिकायत की जांच के आदेश दिये। जांच में पेड़ों की कटाई का मामला सही निकला। इस पर कालाकांकर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी हनुमान प्रसाद ने चार आम के पेड़ की कटान पर आरोपी ठेकेदार पर बत्तीस हजार का जुर्माना ठोंका है। वन क्षेत्राधिकारी ने आगाह किया है कि हरे पेड़ो की कटान की शिकायत पर दोषी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।