कन्नौज: व्यापारी नेता ने बिजली समस्याओं को लेकर की वार्ता
विधान केसरी समाचार
कन्नौज । मकरंद नगर पावर हाउस में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष कन्नौज राज शर्मा के नेतृत्व में एक व्यापारी प्रतिनिध मंडल मुख्य अधिशासी अभियंता केशा एवं अधिशासी अभियंता ( पावर हाउस ) से मिलकर उनको बुके भेंट कर , बिजली समस्याओं में आ रही विषय पर वार्ता की एवं जल्द निराकरण करवाने के लिए जिला अध्यक्ष राज शर्मा के द्वारा कहा गया इस मौके पर संजीव पांडे, रमेश मल्होत्रा, जयंत प्रताप, अरुण तिवारी, एवं अन्य व्यापारी नेता मौजूद रहे ।