उन्नाव: आईटीआई, पॉलिटेक्निक करने वाले युवा सूर्यमित्र की ट्रेनिंग के लिए है पात्र
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। परियोजना अधिकारी यूपीनेडा उन्नाव, नेपाल सिंह द्वारा जानकारी दी गयी है कि उ०प्र० सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के प्रयोग को अधिकाधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से सौर ऊर्जा नीति 2022 प्रख्यापित की गयी है। प्रख्यापित नीति में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में युवा मानव शक्ति को सौर ऊर्जा के विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित कर उन्हें पारगंत किया जाना है। इस पारगंत युवा शक्ति को सूर्यमित्र नामकरण किया गया है। प्रशिक्षित युवा शक्ति सूर्यमित्रों द्वारा सौर ऊर्जा के विभिन्न संयंत्रों की स्थापना, अनुरक्षण और संचालन कर स्वतः रोजगार का कार्य कर अन्य को भी रोजगार प्रदान करने में संक्षम होंगे।
परियोजना अधिकारी यूपीनेडा ने यह भी अवगत कराया है कि सौर ऊर्जा नीति-2022 में 05 वर्षों की अवधि में 30,000 सूर्यमित्रों को तैयार करने का लक्ष्य है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सूर्यमित्रों में लगभग 6000 सूर्यमित्रों को यूपीनेडा के 03 प्रशिक्षण संस्थानों कमशः लखनऊ, मऊ और कन्नौज के माध्यम से प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। सूर्यमित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु निर्धारित स्किल इण्डिया के पाठ्यक्रम व मानको के अनुरूप सूर्यमित्र प्रशिक्षण छवद च्डज्ञटल् के अन्तर्गत प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त सूर्यमित्रध्सूर्यसखियों को प्रशिक्षित किए जाने हेतु टीओटी धारक प्रशिक्षिको की भी आवश्यकता प्रत्येक जनपद में होगी। चालू वित्तीय वर्ष में 500 टीओटी प्रशिक्षक तैयार किए जाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।