लखनऊ: किशोर छात्र को पड़ोसी के बेटे पैसे की मांग पूरी न होने पर दोस्तों संग पीटा, हालत गंभीर, मुकदमा दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित रेलवे के 40 क्वाटर में रहने वाले एक 15 वर्षीय किशोर छात्र को उसके पड़ोसी के बेटे ने पैसे की मांग पूरी न होने पर दोस्तों संग जमकर पीटाई कर जान से मारने की धमकी दे फरार हो गया। वहीं पीड़ित पिता ने अपने पुत्र को गंभीर हालत में इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने चरक अस्पताल दुबगा रिफर कर दिया है। जहां चोटिल किशोर छात्र का आईसीयू में भर्ती कर इलाज चल रहा है। वहीं पीड़ित पिता ने आरोपित पड़ोसी के पुत्र सहित उसके दोस्तों के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

आलमबाग कोतवाली प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रेलवे के 40 क्वार्टर आलमबाग निवासी सुनील कु० राय पुत्र स्व0 महादेव के अनुसार वह उत्तर रेलवे चारबाग में कार्यरत है और उनका 15 वर्षीय पुत्र लखनऊ पब्लिक स्कूल आनन्द नगर कक्षा ग्प् का छात्र है । आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले हिमान्शु तथा उसका मित्र शिवम बरहा कलोनी आलमबाग निवासी ने बीते 30 जनवरी की रात्रि 8.30 बजे अपने अन्य साथियो के साथ आनन्द नगर में बुरी तरह से उनके पुत्र को मारा पीटा जिससे उनके पुत्र को अंदरूनी गंभीर चोटे आई। जिसके उपचार के लिए उन्होंने बेटे को उत्तर रेलवे चारबाग अस्पताल में भर्ति कराया जहां से उपचार के बाद डाक्टरों ने चरक अस्पताल दुबगा लखनऊ में उपचार के लिए रेफर कर दिया। जहां उनके पुत्र का अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कर इलाज चल रहा है। वहीं पीड़ित पिता का कहना था कि उनके पुत्र ने उन्हें बीते 29 जनवरी को बताया था कि उक्त लोग उनके बेटे को मारते पीटते हैं और धमकीं दे पांच हजार रुपये की मांग कर नहीं देने पर दोनो पैर काट देने के साथ जान से मारने की धमकी दी है। वहीं लड़को को कोई केमिकल जैसा पेय द्रव्य पदार्थ पिने की डाक्टर द्वारा पुष्टि की गई है। उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। जिसका इलाज चल रहा है । जिसके चलते उन्होंने अपने पड़ोसी लडके सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।