लखनऊः नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने, जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने वालें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक को पहले फुसला कर भगा ले जाने,जबरन शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को मड़ियांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि वादी की पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष को शुभम सिंह द्वारा भगा ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पुलिस को प्राप्त हुआ, पुलिस ने प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मड़ियांव पर मु0अ0सं0-484ध्2024 धारा 137(2)ध्87 बीएनएस बनाम शुभम सिंह के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। वहीं थाना मडियांव लखनऊ की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन के दौरान अजीजनगर पुल के नीचे सें पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक शुभम सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम डरसुर थाना वारिस नगर जनपद समस्तीपुर बिहार हालपता मामा कालोनी (परशुराम सिंह का मकान) थाना मड़ियांव लखनऊ उम्र करीब 23 वर्ष बताया और पुलिस ने कारित जुर्म व मु0अ0सं0 484ध्24 धारा 137(2)ध्123ध्127(2)ध्64 बीएनएस व 5स्ध्6 पास्को एक्ट से अवगत कराते हुए हिरासत में लिया। पुलिस मुकदमा से सम्बन्धित पीडिता को पूर्व में बरामद कर चुकी हैं, पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलव व पीडिता के बयान के तहत धारा 180 व 183 बीएनएसएस के आधार पर धारा 123ध्127(2)ध्64 बीएनएस व 5एलध्6 पास्को एक्ट तथा 87 बीएनएस की घटोत्तरी की गई। वहीं मड़ियांव पुलिस ने कार्यवाहीं कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।