लखनऊः शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा कर शान्ति भंग करने वालें एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति शराब पीकर लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग कर रहा था,तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि अलीगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत पुराना हनुमान के पास थाना अलीगंज लखनऊ मे शराब के नशे मे आने जान वाले लोगो से लड़ाई झगड़ा कर शान्ति भंग करने वाले एक अभि० कबीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह नि० एल०डी०ए० मार्केट झोपड़पट्टी नियर पुराना हनुमान मन्दिर कताना अलीगंज लखनऊ उम्र 20 वर्षको धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अन्तर्गत समय 2.10 बजे गिरफ्तार किया। अभि०गण के विरूद्ध पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्यवाहीं की गई हैं।