लखनऊः अलीगंज पुलिस ने लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि वहीं वादिनी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दीं गई कि अज्ञात द्वारा मेरे साथ छेड़खानी कर पीछा करना गाली गलौज देने के सम्बन्ध मे प्राप्त हुआ जिसके आधार पर थाना अलीगंज पर मु0अ0सं0 021/2025 धारा 75/78/352 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वहीं प्रभारी निरीक्षक अलीगंज द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर अज्ञात अभि० गिरफ्तारी हेतु प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर आकाश सैनी पुत्र वासुदेव सैनी नि0 643बीध्37 नियर बाल निकुन्ज इण्टर कालेज सेक्टर पी थाना मड़ियांव लखनऊ मूल पता ग्राम बाबागंज थाना घुंघटेर बाराबंकी उम्र 23 वर्ष को पूछताछ हेतु थाना पर बुलाया गया था, पूछताछ के दौरान आकाश सैनी अपने ऊपर लगाये आरोप से आक्राशित होकर आमादा फसाद होना चाह रहा था, सदोष पूर्ण कृत्य कारित करने से रोकने के लिए उसे अन्तर्गत धारा 170ध्126ध्135 बीएनएसएस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया। अभि० के विरूद्ध पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्यवाहीं की गई।